Stephen Fleming on MS Dhoni Batting Order : आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। दरअसल आरसीबी के खिलाफ जब सीएसके ने मुकाबला खेला था तो उस मैच में धोनी 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे। यहां तक कि रविचंद्रन अश्विन को भी उनसे ऊपर भेज दिया गया था। इसके लिए धोनी की काफी आलोचना हुई थी। वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि क्यों एम एस धोनी इतना नीचे बैटिंग करने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
एम एस धोनी रन तो बना रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी को देखकर लग रहा है कि उनके अंदर अभी भी काफी दमख है। हालांकि वो काफी नीचे बैटिंग करने के लिए आ रहे हैं। इसी वजह से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। फैंस और कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि धोनी को ऊपर बैटिंग के लिए आना चाहिए।
एम एस धोनी पहले जैसे फिट नहीं रहे - स्टीफन फ्लेमिंग
वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि क्यों धोनी इतना नीचे बैटिंग के लिए आ रहे हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
अब एम एस धोनी की बॉडी और उनके घुटने पहले जैसे नहीं रहे हैं। वो काफी अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं लेकिन अभी भी थोड़ी दिक्कत है। वो 10ओवरों तक बैटिंग नहीं कर सकते हैं जिसमें काफी दौड़ लगानी पड़े। इसलिए मैच के हिसाब से वो तय करेंगे कि क्या करना है। अगर आज की तरह मैच बैलेंस रहता है तो फिर वो थोड़ा जल्दी जाएंगे। वहीं जब दूसरे मौके होते हैं तो फिर वो बाकी प्लेयर्स को बैक करते हैं। तो वो कुल मिलाकर चीजों को बैलेंस कर रहे हैं।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला मुकाबला जीता था लेकिन इसके बाद से उन्हें दो मैचों में लगातार दो हार मिल चुकी है। ऐसे में टीम की और भी ज्यादा आलोचना की जा रही है। खासकर एम एस धोनी के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।