Rajasthan Royals Beat Chennai Super Kings : आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 176 रन ही बना सकी। इस तरह सीएसके को सीजन की लगातार दूसरी हार मिली और राजस्थान रॉयल्स को अपनी पहली जीत मिली।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। । सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 3 गेंद पर सिर्फ 4 रन ही बना सके। संजू सैमसन भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वो 16 गेंद पर सिर्फ 20 ही रन बना सके। इसके बाद नितीश राणा ने जरूर राजस्थान रॉयल्स के लिए जबरदस्त तूफानी पारी खेली। नितीश राणा ने मात्र 21 गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने कुल मिलाकर ओवरऑल 36 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 28 गेंद पर 37 रन बनाए। निचले क्रम में शिमरोन हेटमायर ने भी 16 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। सीएसके की तरफ से तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए।
जोफ्रा आर्चर और वनिंदू हसरंगा ने की जबरदस्त गेंदबाजी
टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन रविंद्र बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर ने काफी जबरदस्त शुरुआत की। उन्होंने पहले ओवर में विकेट चटका दिया और एक भी रन नहीं दिया। यहीं से सीएसके की टीम दबाव में आ गई। राहुल त्रिपाठी ने 19 गेंद पर 23 रन बनाए और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। शिवम दुबे ने 10 गेंद पर 18 रन बनाए। आखिर में रविंद्र जडेजा ने 22 गेंद पर 32 और एम एस धोनी ने 11 गेंद पर 16 रन बनाए। वहीं राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने अपने 3 ओवरों के स्पेल में 1 मेडन रखते हुए 13 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि वनिंदू हसरंगा ने 35 रन देकर 4 विकेट लिए।