Wanindu Hasaranga Pushpa Celebration : आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए उनके स्पिन गेंदबाज वनिंदू हसरंगा ने काफी शाानदार गेंदबाजी की। हसरंगा की गेंदबाजी की वजह से ही राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने में कामयाब रही। वहीं हसरंगा के विकेट लेने के बाद का सेलिब्रेशन काफी वायरल हो रहा है। दरअसल वनिंदू हसरंगा ने विकेट लेने के बाद इस मैच में पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेशन किया।
वनिंदू हसरंगा का 'पुष्पा' स्टाइल सेलिब्रेशन हुआ वायरल
वनिंदू हसरंगा ने चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। उन्होंने सबसे पहले राहुल त्रिपाठी को आउट किया जिन्होंने 19 गेंद पर 23 रन बनाए। इसके बाद शिवम दुबे को पवेलियन की राह दिखाई जो काफी खतरनाक दिख रहे थे। इसके बाद उन्होंने विजय शंकर को भी पवेलियन भेज दिया। इस तरह 4 विकेट लेकर वनिंदू हसरंगा ने सीएसके की कमर ही तोड़ दी। उन्होंने इस दौरान पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेशन किया जो काफी वायरल हो रहा है।
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत इस मैच में भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर फ्लॉप रहे। वो 3 गेंद पर सिर्फ 4 रन ही बना सके। संजू सैमसन भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वो 16 गेंद पर सिर्फ 20 ही रन बना सके। राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच में नितीश राणा ने काफी जबरदस्त बैटिंग की। उन्होंने कुल मिलाकर 36 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेली।
बेहतरीन बैटिंग के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए भी 6 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 176 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। जोफ्रा आर्चर ने अपने 3 ओवरों के स्पेल में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट लिए। इस तरह राजस्थान को सीजन की पहली जीत मिली।