IPL Points Table Update : आईपीएल 2025 को एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इस दौरान पंजाब किंग्स के अलावा सभी टीमों ने दो या उससे ज्यादा मैच खेल लिए हैं। इस बार की अंक तालिका को देखकर यह अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता है कि कौन सी टीम खिताब जीत सकती है और कौन सी टीम के बिल्कुल भी चांस नहीं हैं। आईपीएल पॉइंट्स टेबल में कई सारे फेरबदल अभी से देखने को मिल रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि जिन टीमों ने आज तक आईपीएल का एक भी टाइटल नहीं जीता है। वही टीमें टॉप-5 में मौजूद हैं।
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक एक बार भी टाइटल नहीं जीता है लेकिन यह टीमें इस सीजन अभी तक दो मैच लगातार जीत चुकी हैं। इसी वजह से ये अंक तालिका में टॉप पर हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स भी टॉप-5 में मौजूद हैं। वहीं मुंबई इंडियंस जिसने 5 बार टाइटल जीता है वो सबसे आखिरी पायदान पर हैं। सीएसके की टीम भी सातवें और तीन बार की चैंपियन केकेआर छठे नंबर पर है। आइए पूरी अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
1.आरसीबी (मैच - 2, जीत - 2, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 4, नेट रनरेट - +2.266)
2.दिल्ली कैपिटल्स (मैच - 2, जीत - 2, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 4, नेट रनरेट - +1.320)
3.लखनऊ सुपर जायंट्स (मैच - 2, जीत - 1, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +0.963)
4.गुजरात टाइटंस (मैच - 2, जीत - 1, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 1, नेट रनरेट - +0.625)
5.पंजाब किंग्स (मैच - 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +0.550)
6.कोलकाता नाइट राइडर्स (मैच - 2, जीत -1, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -0.308)
7.चेन्नई सुपर किंग्स (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट -0.771)
8.सनराइजर्स हैदराबाद (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -0.871)
9.राजस्थान रॉयल्स (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -1.112)
10.मुंबई इंडियंस (मैच - 2, जीत - 0, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -1.163)