DC vs SRH and RR vs CSK Match Results : आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर था। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला मुकाबला खेला गया। वहीं शाम का मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत हासिल की और दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की।
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
अगर हम पहले मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 18.4 ओवर में 163 रन बनाए। अनिकेत वर्मा ने 41 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 74 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं हेनरिक क्लासेन ने भी 19 गेंद पर ताबड़तोड़ 32 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए और 3 विकेट कुलदीप यादव ने भी चटकाए। जवाब में दिल्ली ने इस टारगेट को बेहद ही आसानी के साथ 16 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने 32 गेंद पर 38, फाफ डू प्लेसी ने 27 गेंद पर 50, अभिषेक पोरेल ने 18 गेंद पर नाबाद 34 और त्रिस्टन स्टब्स ने 14 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया
दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया और सीजन की पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 176 रन ही बना सकी। इस तरह सीएसके को सीजन की लगातार दूसरी हार मिली और राजस्थान रॉयल्स को अपनी पहली जीत मिली। नितीश राणा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए जबरदस्त तूफानी पारी खेली। उन्होंने 36 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने काफी जबरदस्त शुरुआत की। उन्होंने पहले ओवर में विकेट चटका दिया और एक भी रन नहीं दिया। यहीं से सीएसके की टीम दबाव में आ गई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।