विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का शादी के बाद का ये पहला नया साल है। जिसे दोनों ने एक साथ दक्षिण अफ्रीका में मनाया। दोनों ने पहाड़ों के बीच सेल्फी ली और एक साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपने फैन्स को नए साल की बधाई दी, तथा विराट और अनुष्का ने अपने फैन्स के साथ फोटो भी क्लिक किया। दोनों एक जगह शॉपिंग करने पहुंचे जहां पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट था। इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस ने जमकर ट्रोल किया। फोटो में दिख रहा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शापिंग के लिए किसी शॉप में गए हुए हैं और वहां पर 50% का डिस्काउंट चल रहा है। इस फोटो के वायरल होने के बाद लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। इसे भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर और अजीत अगरकर के साथ मस्ती करते दिखे युवराज सिंह
गौरतलब है भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट मैच 6 वन डे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं। अंतिम मैच 24 फरवरी को खेलना है। यानि भारतीय क्रिकेट टीम लगभग दो महीने बाद दक्षिण अफ्रीका से वापस होगी। मगर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में ही लौटना है। उन्हें आनंद एल राय की फिल्म अनाम की शूटिंग करनी है । ये फिल्म शारुख खान और कैटरिना कैफ स्टारर है।