सचिन तेंदुलकर और अजीत अगरकर के साथ मस्ती करते दिखे युवराज सिंह

युवराज सिंह भले ही पिछले काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हों लेकिन अपनी खुशमिजाजी की वज़ह से लगातार चर्चा में बने रहते हैं। सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स पर काफी सक्रिय रहने वाले युवराज कोई न कोई तस्वीर अपने अकाउंट पर शेयर कर अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देते रहते हैं। युवराज ने नए साल के इस मौके पर भी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है जिसमें वो क्रिकेट के दो दिगगज सचिन तेंदुलकर और पूर्व तेज़ गेंदबाज अजीत अगरकर के साथ नज़र आ रहे हैं। कैप्शन के तौर पर उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है " धन्यवाद सचिन तेंदुलकर इस मस्ती के लिए , साथ में मॉन्स्टर अजीत अगरकर "।

Ad

Thanks @sachintendulkar for the lovely night was great fun ‘ ☝?#monster Agarkar ?

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शॉपिंग वाली फोटो पर फैंस ने किया ट्रोल इस तस्वीर में जहां युवराज और अजीत दोनों ने लाल रंग की एक जैसी टोपी पहन रखी है वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन ने सिल्वर कलर की अफ्रीकन टोपी पहन रखी है। सचिन भी इस फोटो में मुस्कराते हुए मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर तेज गेंदबाज मुनफ पटेल भी तारीफ करे बिना नहीं रह सके, उन्होंने तीनों की ही तारीफ की। गेंदबाज प्रवीण कुमार ने सचिन को तीनों में सबसे बेस्ट बताया। प्रशंसक भी इस तस्वीर को देख अलग-अलग टिप्पणी करने लगे। एक प्रशंसक ने उन्हें अमर अकबर एंथनी की जोड़ी बताया। तो वहीं कुछ फॉलोअर्स ने हेलमेट पहनने की सलाह तक दे डाली। वहीं सचिन तेंदुलकर के फैन्स ने दिल खोलकर सचिन के इस अवतार की तारीफ की। युवराज के फैन्स भी इस दौड़ में पीछे ना रहते हुए उनकी भारतीय टीम में वापसी की मांग करने लगे। गौरतलब है पिछले दिनों ही युवराज ने यो-यो टेस्ट पास किया था, जिसके बाद से उनकी टीम में वापसी की उम्मीदें बढ़ गयी थी मगर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें नहीं चुना गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications