जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीतने से पहले ही सेलिब्रेशन को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हुए नुरुल हसन, मुशफिकुर रहीम से हुई तुलना 

नुरुल हसन को ट्विटर पर ट्रोल किया गया
नुरुल हसन को ट्विटर पर ट्रोल किया गया

T20 World Cup 2022 में आज बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच एक बेहद नाटकीय और रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में 151 रनों के टारगेट का पीछा करने वाली ज़िम्बाब्वे की पारी के आखिरी ओवर में काफी रोमांच देखने को मिला लेकिन अंत में बांग्लादेश ने 3 रन से मैच अपने नाम करने में कामयाबी पाई। हालाँकि, जीत के बावजूद बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन को काफी ट्रोल किया जा रहा है और उसकी वजह उनका सेलिब्रेशन हैं।

नुरुल ने जिम्बाब्वे की पारी के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर स्टंपिंग करने के बाद किया था। हालाँकि, बाद में पता चला कि नुरुल ने गेंद को विकेटों के आगे से पकड़ते हुए स्टंपिंग की है और गेंद को नो-बॉल करार दिया गया। इस वजह से जीत का जश्न मना रही बांग्लादेश को एक बार फिर मैदान पर वापस आना पड़ा लेकिन इसका उन्हें कोई नुकसान नहीं और टीम ने जीत दर्ज की।

ट्विटर पर फैंस ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए एक बार फिर बहुत जल्दी जश्न मनाने के लिए नुरुल हसन और बाकी टीम को ट्रोल किया, जहां मुशफिकुर रहीम ने जल्दी जश्न मनाया था लेकिन बाद में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

Nurul Hasan taking inspiration from another Bangladesh keeper https://t.co/0HbgYHRTnN

(नुरुल हसन अन्य बांग्लादेशी विकेटकीपर से प्रेरणा लेते हुए)

Ye Nurul Hasan k Paas Kis Baat ka Attitude Hai bhai? 😂
Was tweeting this in between the reviewThanks Nurul Hasan for ruining the whole tweet😭 #T20WorldCup https://t.co/uujOcxbLow

(पूरा ट्वीट खराब करने के लिए नुरुल हसन को धन्यवाद)

Nurul Hasan What a stupid thing you done in joy .....Never celebrate tooo early

(नुरुल हसन तुमने ख़ुशी में क्या कर दिया, कभी भी बहुत जल्दी सेलिब्रेट मत करो)

Nurul Hasan you Fucking idiot you just had one job #T20WorldCup
Don't want to see this Nurul Hasan again! Emotions aside it was more of stupid behaviour.

(इस नुरुल हसन को फिर से नहीं देखना चाहता! भावनाएं कम यह बेवकूफ व्यवहार अधिक था।)

Nurul Hasan missed the chance to be hated by a 165 million.

(नुरुल हसन ने 165 मिलियन से नफरत पाने का मौका गंवा दिया)

Nurul Hasan today 😭 https://t.co/2va3CcZ1KU
Nurul Hasan...what have you done!!!🤣🤣🤣#BANvsZIM

(नुरुल हसन तुमने क्या किया है)

Absolutely unacceptable behaviour behind the stump from the joker Nurul Hasan Sohan. @sohan18official this is certainly not how you play the game hitting the stump with anger!#BANvsZIM #T20WorldCup

(जोकर नुरुल हसन सोहन का स्टंप के पीछे बिल्कुल अस्वीकार्य व्यवहार)

That was immaturity from Nurul Hasan, stumping was not more important than just collecting the ball behind the stumps, that's two basic errors from him in last two matches.#BANvsZIM #T20WorldCup

(यह नुरुल हसन की अपरिपक्वता थी, स्टंपिंग सिर्फ स्टंप के पीछे गेंद को कलेक्ट करने से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं थी)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment