T20 World Cup 2022 में आज बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच एक बेहद नाटकीय और रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में 151 रनों के टारगेट का पीछा करने वाली ज़िम्बाब्वे की पारी के आखिरी ओवर में काफी रोमांच देखने को मिला लेकिन अंत में बांग्लादेश ने 3 रन से मैच अपने नाम करने में कामयाबी पाई। हालाँकि, जीत के बावजूद बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन को काफी ट्रोल किया जा रहा है और उसकी वजह उनका सेलिब्रेशन हैं।
नुरुल ने जिम्बाब्वे की पारी के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर स्टंपिंग करने के बाद किया था। हालाँकि, बाद में पता चला कि नुरुल ने गेंद को विकेटों के आगे से पकड़ते हुए स्टंपिंग की है और गेंद को नो-बॉल करार दिया गया। इस वजह से जीत का जश्न मना रही बांग्लादेश को एक बार फिर मैदान पर वापस आना पड़ा लेकिन इसका उन्हें कोई नुकसान नहीं और टीम ने जीत दर्ज की।
ट्विटर पर फैंस ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए एक बार फिर बहुत जल्दी जश्न मनाने के लिए नुरुल हसन और बाकी टीम को ट्रोल किया, जहां मुशफिकुर रहीम ने जल्दी जश्न मनाया था लेकिन बाद में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(नुरुल हसन अन्य बांग्लादेशी विकेटकीपर से प्रेरणा लेते हुए)
(पूरा ट्वीट खराब करने के लिए नुरुल हसन को धन्यवाद)
(नुरुल हसन तुमने ख़ुशी में क्या कर दिया, कभी भी बहुत जल्दी सेलिब्रेट मत करो)
(इस नुरुल हसन को फिर से नहीं देखना चाहता! भावनाएं कम यह बेवकूफ व्यवहार अधिक था।)
(नुरुल हसन ने 165 मिलियन से नफरत पाने का मौका गंवा दिया)
(नुरुल हसन तुमने क्या किया है)
(जोकर नुरुल हसन सोहन का स्टंप के पीछे बिल्कुल अस्वीकार्य व्यवहार)
(यह नुरुल हसन की अपरिपक्वता थी, स्टंपिंग सिर्फ स्टंप के पीछे गेंद को कलेक्ट करने से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं थी)