'जिस टीम में विलियमसन, बोल्ट और सैंटनर...',भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार पर फूटा फैंस का गुस्सा

भारत को न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट में 25 रन से हराया (Photo Credit_X/@cricbuzz)
भारत को न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट में 25 रन से हराया (Photo Credit_X/@cricbuzz)

India vs New Zealand Mumbai Test Twitter Reaction: भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में पहली बार शर्मसार हुई है। न्यूजीलैंड ने भारत को मुंबई में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 25 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम को घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।

Ad

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य रखा था। ये लक्ष्य मुश्किल जरूर था, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों से काफी उम्मीद थी। लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से निराश करते हुए सिर्फ 121 रन के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गए और टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना किया।

इस मैच में जहां एक तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने दूसरी पारी में भी तेज तर्रार 64 रन का योगदान दिया। तो वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

भारत की हार के बाद ट्विटर पर आए जबरदस्त रिएक्शन

एक फैन ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, मैं कभी भी यह स्वीकार नहीं कर पाऊंगा कि भारत न्यूजीलैंड से 0-3 से हार गया, जिसमें विलियमसन, बोल्ट और सेंटनर पहले और तीसरे टेस्ट में नहीं थे। हर किसी की आलोचना होनी चाहिए।

Ad

ट्विटर पर एक यूजर ने रोहित शर्मा की टीम की तारीफ भी की और लिखा, मजबूत बनो टीम इंडिया, बुरा वक्त है गुजर जाएगा खूब अच्छा खेला, अगली बार जीत कर आना है, इंडिया इन इंडिया

Ad

वहीं भारत के लिए इस टेस्ट में दोनों ही पारियों में फिफ्टी लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की खूब तारीफ हो रही है। पंत की बल्लेबाजी पर यूजर खूब प्रशंसा कर रहे हैं और उन्हें इस वक्त का सबसे अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज करार दे रहे हैं।

Ad
Ad
Ad

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को फैंस खूब टारगेट कर रहे हैं।

Ad

भारतीय टीम की हार के बाद फैंस का गुस्सा अंपायर पर भी निकल रहा है। और एक फैन ने इस मैच के अंपायर्स को न्यूजीलैंड का 12वां खिलाड़ी करार दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications