IPL 2024 : गुजरात टाइटंस के खिलाफ केएल राहुल अपनी धीमी पारी को लेकर आये फैंस के निशाने पर, जोरदार प्रतिक्रियाएं आईं सामने 

Neeraj
केएल राहुल ने 31 गेंदों में 33 रन बनाये (PC: BCCI)
केएल राहुल ने 31 गेंदों में 33 रन बनाये (PC: BCCI)

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच हो रहा है। इस मुकाबले में एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 163/5 का स्कोर खड़ा किया।

लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। स्टोइनिस ने 43 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाये। अपनी इस पारी के लिए स्टोइनिस फैंस की तारीफें बटोर रहे हैं।

वहीं, कप्तान केएल राहुल एक बार फिर टूर्नामेंट में अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आये और तेज खेलने में नाकाम रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 31 गेंदों में सिर्फ 33 रन बनाये, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106.45 का रहा। राहुल अपनी धीमी पारी को लेकर ट्विटर पर फैंस द्वारा ट्रोल किये जा रहे हैं।

केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(आप उस टीम से क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसमें केएल राहुल और पडीक्कल दोनों हों।)

(अगर केएल राहुल अभी भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने में कामयाब होते हैं तो मैं और लड़के बीसीसीआई कार्यालय के बाहर।)

(केएल राहुल तुम्हें क्या हो गया है यार। क्या आप कभी अच्छी पारी खेलेंगे? WC फाइनल इनिंग से मिली नफरत के बाद आप दोबारा ऐसा कैसे करते हैं यार।)

(केएल राहुल और टेस्ट मैच कभी न खत्म होने वाली प्रेम कहानी।)

(मुझे लगता है कि हार्दिक, विराट और केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार नहीं कर रहे हैं। वे WTC की तैयारी कर रहे हैं।)

(केएल राहुल ने आईपीएल में टेस्ट क्रिकेट खेलकर चयनकर्ताओं का काम आसान कर दिया है।)

(टी20 वर्ल्ड कप मैच में केएल राहुल, विराट कोहली, जडेजा, हार्दिक को एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देखने की कल्पना करें।)

(केएल राहुल इस समय एकमात्र निरंतर भारतीय खिलाड़ी हैं, वह टेस्ट, टी20आई और वनडे में भी एक टेस्ट खिलाड़ी की तरह खेलते हैं।)

(केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा क्रिकेट के टी20 और वनडे प्रारूप में प्रमुख खिलाड़ी हैं।)

Quick Links