Social Media Reaction on Virat Kohli's Wicket: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। पिछले कुछ लगातार सीरीज में नाकाम रहने के बाद किंग कोहली रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे। विराट कोहली 12 साल बाद रणजी में खेलने उतरे लेकिन पहले ही मैच में उन्होंने फैंस को निराश किया और पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने।
टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज का जलवा रणजी ट्रॉफी में देखने के लिए सभी को बेसब्री से इंतजार था। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली दूसरे दिन मैदान में बल्ला लेकर उतरे। लेकिन एक शानदार चौके के बाद उनकी पारी सिर्फ 6 रन के स्कोर पर ही थम गई। उन्हें रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने बोल्ड कर दिया।
विराट कोहली के आउट होने पर सोशल मीडिया रिएक्शन
विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप शो के बाद, अब घरेलू क्रिकेट में भी नाकाम होने के कारण फैंस सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बना रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं विराट कोहली के आउट होने पर कैसा है सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन।
(रिटायरमेंट लेले भाई रणजी में भी रन नहीं बन रहे)
(किंग कोहली के लिए रेर फेलियर। मुश्किल दिन)
(चलो इस फिनिश्ड आदमी पर थोड़ा हंस लें)
(इंटरनेशनल मैचों में वह स्लिप पर आउट हो जाते हैं और इसे सही करने के लिए रणजी में भेजा जाता है लेकिन अचानक से भाई बोल्ड हो जाता है।)
(आइकॉन चला गया, बहुत शर्म की बात है।)
(रेलवे के गेंदबाजों को मोटिवेट करना चाहते हैं विराट, इसलिए जल्दी आउट हो गए)
(विराट कितना सेल्फलेस खिलाड़ी है, रेलवे के गेंदबाजों को मोटिवेट करना चाहता है इसीलिए वह जल्दी आउट हो गया, हम आपके सेल्फलेस विराट को कभी माफ नहीं करेंगे)
(विराट कोहली आए और गए)
(विराट कोहली का खेल खत्म हो चुका है। उन्हें बिना किसी देरी के क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए और युवाओं को चमकने का मौका देना चाहिए)
(रेलवे के खिलाफ रणजी मैच में विराट कोहली का विकेट खोना बेहद दुखद है। दिल्ली की टीम के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। भगवान उन्हें इस कठिन समय में इस दर्द को सहने की शक्ति दे।)
(12 साल में एक बार तो चलता है)