Fans Protesting for IND vs BAN multi-format Series: बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के लिए यहां पहुंच चुकी है। बांग्लादेश टीम के यहां आने से कुछ फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस दौरे को रद्द करने की मांग उठाई जा रही है। जिसकी एक अहम वजह सामने आई है। दरअसल, बांग्लादेश का ये भारत दौरा 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से शुरू होगा।
पिछले कुछ समय में बांग्लादेश के मासूम लोगों को काफी कुछ सहना पड़ा है, जिसे पूरे विश्व ने देखा। वर्तमान में भी बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर जमकर अत्याचार हो रहा है, जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रही हैं। इन्हीं वजहों के चलते हिन्दू महासभा के अलावा कुछ भारतीय फैंस नहीं चाहते कि भारत बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेले। सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैचों को लेकर विरोध कर रहे हैं।
आइए इनमें से कुछ रिएक्शंस पर नजर डालें:
(हिंदू धर्म के प्रति बांग्लादेश देश के ऐसे रवैये को देखते हुए। BCCI भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज आयोजित कर रहा है..?)
(बांग्लादेश में हिंदुओं की सामूहिक हत्या और मंदिरों के विनाश के कारण बांग्लादेश के साथ सभी क्रिकेट मैच रद्द हों।)
गौरतलब हो कि बांग्लादेश में आवामी लीग की सरकार गिरने के बाद भी दंगे और फसाद कम नहीं हुए थे। बांग्लादेशी की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी जान बचाने के लिए भारत आना पड़ा था। कई बांग्लादेशियों ने जबरदस्ती भारत की सीमा में भी घुसने का प्रयास किया था, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया था। इस समय वहां हिन्दू काफी मुश्किल स्थिति में हैं।
हिन्दू महासभा ने पीएम नरेंद्र मोदी से कुछ दिनों पहले अपील की थी कि वह इस दौरे को रद्द करने के लिए बीसीसीआई से कहें। हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि लोगों के विरोध के बाद बीसीसीआई क्या फैसला लेती है और इस मामले को किस तरह से संभालेगी। इस दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा भी काफी अहम रहेगी। दूसरी तरफ, टीम इंडिया पहले से ही टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है।