टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी फारुख इंजीनियर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वनडे और टी20 में केएल राहुल को ही विकेटकीपिंग करना चाहिए। फारुख इंजीनियर के मुताबिक केएल उतने जबरदस्त विकेटकीपर तो नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें ही लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट का विकेटकीपर होना चाहिए।
केएल राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की थी। उनका प्रदर्शन दोनों ही डिपार्टमेंट में काफी अच्छा रहा था। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी केएल राहुल ने ही विकेटकीपिंग की थी। हालांकि साउथ अफ्रीका में गेंदबाजों को उतना टर्न नहीं मिलता है, बल्कि वहां पर पेस और बाउंस ज्यादा होता है। इसी वजह से केएल राहुल से वहां पर विकेटकीपिंग कराई गई थी। भारत में चुंकि स्पिनर्स को टर्न मिलता है तो इसी वजह से यहां पर केएस भरत से कीपिंग कराई गई।
केएल राहुल से वनडे और टी20 में कीपिंग कराई जा सकती है - फारुख इंजीनियर
फारुख इंजीनियर के मुताबिक केएल राहुल वनडे और टी20 में टीम के विकेटकीपर बने रह सकते हैं। उन्होंने बॉम्बे जिमखाना में बातचीत के दौरान कहा,
वनडे और टी20 में आप बल्लेबाज कीपर को खिला सकते हैं। केएल राहुल के अंदर काफी सुधार हुआ है। वो अच्छी विकेटकीपिंग करते हैं। वो बहुत जबरदस्त कीपर तो नहीं हैं लेकिन बल्लेबाजी उनकी बेहतरीन है। उन्हें टीम में रखते हुए विकेटकीपिंग कराना सही रहेगा। हालांकि टेस्ट मैचों में आपको अपने बेस्ट विकेटकीपर को ही खिलाना होगा। यहां पर आपको बल्लेबाज कीपर की बजाय कीपर बल्लेबाज को मौका देना होगा। सेलेक्टर्स की नजर में केएस भरत टेस्ट मैचों के लिए बेहतर कीपर हैं।
आपको बता दें कि बाउंसी पिचों पर कीपिंग करना थोड़ा आसान होता है लेकिन स्पिनर्स की मददगार पिचों पर गेंद को जज करना काफी मुश्किल हो जाता है। केएल राहुल टीम इंडिया के स्पेशलिस्ट विकेटकीपर नहीं हैं, बल्कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उन्होंने कीपिंग की है।