2. रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा वर्तमान समय में भारत के पास एक बहुत ही अच्छे ऑलराउंडर हैं। वह वक्त के साथ बेहतर से और भी बेहतर होते जा रहे हैं। जडेजा ने हाल में ही अपने 200 विकेट पूरे किये हैं। जडेजा ने 200 विकेट लेने का कारनामा मात्र 44 टेस्ट मैच में पूरा किया है और 200 विकेट सबसे तेज पूरा करने की रेस में वह दूसरे स्थान में है। रविंद्र जडेजा तीनों फॉर्मेट में ही भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
1.रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन भी रविंद्र जडेजा की तरह ही भारतीय टेस्ट टीम के एक अच्छे ऑलराउंडर हैं। भारत की तरफ से सबसे तेज 200 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड भी अश्विन के नाम ही है। उन्होंने ये कारनामा मात्र 37 टेस्ट मैच में पूरा किया है। अश्विन अभी तक अपने टेस्ट करियर में 350 विकेट हासिल कर चुके हैं। वह 300 विकेट भी सबसे तेज हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज भी है।