#2 एबी डीविलियर्स (205 पारियां)
एबी डिविलियर्स दुनिया के दूसरे सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने फरवरी 2017 में वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई अपनी 205वीं एकदिवसीय पारी में 9000 रन पूरे किए।
डिविलियर्स ने बल्लेबाजी क्रम में लगभग हर जगह बल्लेबाजी की है। उनके पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता थी इसलिए वह साउथ अफ्रीका के लिए कई बार अंतिम समय में बड़े शॉट खेलते हैं। उन्होंने 2018 में 35 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।
#3 रोहित शर्मा (217 पारियां)
रोहित शर्मा ने अपनी 217वीं एकदिवसीय पारी में 9000 रन पूरे किए। वह सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में यह मकाम हासिल किया। रोहित का क्रिकेट करियर दो हिस्सों में बटा हुआ है।
शर्मा ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, इसके बाद उन्होंने 6 सालों तक मध्य क्रम में बल्लेबाजी की। उन्हें 2013 में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने का मौका मिला था और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह लगातार भारत के लिए रन बना रहे हैं।