#) सर विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज- 56 गेंद)
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज और महानतम बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने अपनी टीम की तरफ से सबसे तेज शतक 56 गेंदों में 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जॉन्स में बनाया था। विव रिचर्ड्स ने मैच की दूसरी पारी में यह धुआंधार शतक लगाया था। इसमें उन्होंने नाबाद रहते हुए 58 गेंदों में 110 रन बनाए थे, जिसमें 7 छक्के और 7 चौके शामिल थे। विंडीज टीम उस मैच को 240 रनों से जीती थी।
#) मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान- 56 गेंद)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने अबू धाबी में 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 गेंदों में अपनी टीम की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया। मिस्बाह उल हक ने मैच की दूसरी पारी में तूफानी शतक लगाया और 57 गेंदों में नाबाद रहते हुए 101 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान मिस्बाह ने 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे। पाकिस्तान इस मैच को 356 रनों से जीता था।