टेस्ट क्रिकेट में सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए सबसे तेज शतक पर एक नजर 

टेस्ट में सबसे तेज शतक
टेस्ट में सबसे तेज शतक

#) एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया- 57 गेंद)

एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 2006 में पर्थ में हुए मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम की तरफ से 57 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाया। गिलक्रिस्ट ने मैच की दूसरी पारी में गिलक्रिस्ट ने नाबाद रहते हुए 59 गेंदों में 102 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 4 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 206 रनों से जीता था।

#) कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत- 74 गेंद)

मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज शतक कपिल देव ने 74 गेंदों में 1986 में कानपुर में श्रीलंका में लगाया था। कपिल देव ने पहली पारी में 165 गेंदों में 163 रन बनाए थे, जिसमें 19 चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा था। आपको बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 74 गेंदों में ही शतक लगाया था।

Quick Links