#) एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका- 75 गेंद)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने 2010 में सेंचुरियन में भारत के खिलाफ 75 गेंदों में शतक लगाया था। एबी डीविलियर्स ने मैच की पहली पारी में 111 गेंदों में 129 रनों की तूफानी पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान एबी डीविलियर्स ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को एक पारी और 25 रनों से जीता था।
#) गिलबर्ट जेसप (इंग्लैंड-76 गेंद)
इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज शतक 1902 में द ओवल में गिल्बर्ट जेसप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 गेंदों में लगाया था। जेसप ने मैच की दूसरी पारी में 77 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके लगाए थे। इंग्लैंड ने इस रोमांचक मुकाबले को एक विकेट से जीता था।
#) महेला जयवर्धने (श्रीलंका- 81 गेंद)
श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में 81 गेंदों में अपनी टीम के लिए सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 26 चौके और 1 छक्के की मदद से 115 गेंदों में 150 रन बनाए और वो रिटायर्ड आउट हुए थे। श्रीलंका ने इस मैच को एक पारी और 137 रनों से जीता था।