#) तमीम इकबाल और सौम्य सरकार (बांग्लादेश- 94 गेंद)
बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज शतक तमीम इकबाल ने 2010 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 94 गेंदों में शतक लगाया था। तमीम इकबाल ने मैच की दूसरी पारी में 100 गेंदों में 103 रन बनाए थे, जिसमें 15 चौके और दो छक्के शामिल थे। हालांकि बांग्लादेश की टीम इस मैच को 8 विकेट से हार गए थे। तमीम इकबाल के अलावा सौम्य सरकार ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 94 गेंदों में ही शतकीय पारी खेली थी।
#) केविन ओ'ब्रायन (आयरलैंड- 186 गेंद)
आयरलैंड की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड केविन ओ'ब्रायन ने पाकिस्तान के खिलाफ 186 गेंदों में 2018 में डब्लिन में लगाया था। केविन ओ'ब्रायन ने मैच की दूसरी पारी में 217 गेंदों में 116 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ आयरलैंड इस मैच को 5 विकेट से हार गया था।
Edited by मयंक मेहता