#) असगर अफगान (अफगानिस्तान - 121 गेंद)
अफगानिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड उनके कप्तान असगर अफगान के नाम ही हैं। अफगान ने मार्च 2021 में अबूधाबी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 121 गेंदों में शतक लगाते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच की पहली पारी में अफगान ने 257 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 164 रन बनाए थे। इस मैच को अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीत लिया था।
#) शॉन विलियम्स (जिम्बाब्वे - 106 गेंद)
जिम्बाब्वे की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड शॉन विलियम्स के नाम हैं। उन्होंने जुलाई 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुलावायो में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में यह कारनामा किया था। विलियम्स ने मैच की दूसरी पारी में 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस पारी में विलियम्स ने 148 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 119 रन बनाए। हालांकि जिम्बाब्वे की टीम इस मुकाबले को एक पारी और 117 रनों से हार गई थी।