पाकिस्तान टीम के प्रमुख बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) ने उन खबरों को सिरे से नकार दिया है जिसमें ये कहा जा रहा था कि अब उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट छोड़कर यूएसए में खेलने का फैसला किया है। फवाद आलम के मुताबिक अभी तक उन्होंने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि वो अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं।
दरअसल हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि फवाद आलम ने पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास लेकर यूएसए की माइनर लीग क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। अगस्त और सितंबर में होने वाले माइनर लीग क्रिकेट चैम्पियनशिप में करीब 150 मैच खेले जाएंगे और खबरों के मुताबिक इस लीग में लोकल प्लेयर के तौर पर खेलने के लिए फवाद आलम ने पाकिस्तान क्रिकेट को अलविदा बोल दिया था।
मैंने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है - फवाद आलम
हालांकि फवाद ने अब इन खबरों को नकार दिया है। उनके मुताबिक अभी तक उन्होंने इस तरह का कोई डिसीजन नहीं लिया है। क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,
अभी तक इसको लेकर मैं किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा हूं। मैंने कभी भी पाकिस्तान क्रिकेट से अलग होने या संन्यास लेने का फैसला नहीं किया है। मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हूं और अगले एक या दो साल तक और इसी तरह से खेलना चाहता हूं।
फवाद आलम की अगर बात करें तो उन्होंने 2007 में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। वहीं अपना टेस्ट डेब्यू फवाद ने 2009 में किया था और दूसरी पारी में ही शतक जड़ दिया था। हालांकि अगले दो मैचों में वो फ्लॉप रहे और सेलेक्टर्स ने इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया था।
11 साल बाद 2020 में फवाद आलम की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई थी और उन्होंने कई टीमों के खिलाफ शतक भी लगाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2022 की शुरूआत में फवाद आलम पूरी तरह फ्लॉप रहे और 4 पारियों में केवल 33 रन ही बना सके। इसके बाद जुलाई 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद उन्हें एक बार फिर टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।