पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास लेकर प्रमुख बल्लेबाज ने इस देश में जाकर खेलने का किया फैसला

Pakistan Nets Session
फवाद आलम ने लिया चौंकाने वाला फैसला

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) ने फैसला किया है कि अब वो पाकिस्तान टीम के लिए नहीं खेलेंगे। फवाद आलम ने यूएसए में जाकर खेलने का फैसला किया है। फवाद अब यूएसए की माइनर लीग क्रिकेट में शिकागो किंग्समैन के लिए लोकल प्लेयर के तौर पर खेलेंगे। इससे पहले समी असलम, हम्माद आजम, सैफ बदर और मोहम्मद मोहसिन जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर भी पाकिस्तान के लिए खेलना छोड़ चुके हैं और इस वक्त यूएसए की इस लीग का हिस्सा हैं।

फवाद आलम की अगर बात करें तो उन्होंने 2007 में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। वहीं अपना टेस्ट डेब्यू फवाद ने 2009 में किया था और दूसरी पारी में ही शतक जड़ दिया था। हालांकि अगले दो मैचों में वो फ्लॉप रहे और सेलेक्टर्स ने इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया था।

फवाद आलम ने 2020 में की थी पाकिस्तान टीम में वापसी

11 साल बाद 2020 में फवाद आलम की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई थी और उन्होंने कई टीमों के खिलाफ शतक भी लगाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2022 की शुरूआत में फवाद आलम पूरी तरह फ्लॉप रहे और 4 पारियों में केवल 33 रन ही बना सके। इसके बाद जुलाई 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद उन्हें एक बार फिर टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

आपको बता दें कि अगस्त और सितंबर में होने वाले माइनर लीग क्रिकेट चैम्पियनशिप में करीब 150 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 26 टीमें भाग लेंगी, जिसमें 400 से भी ज्यादा अमेरिकी खिलाड़ी भाग लेंगे। इस लीग में भारत के पूर्व क्रिकेटर उन्मुक्त चंद भी हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन भी खेलेंगे। अब फवाद आलम का नाम भी इसमें जुड़ गया है जो पाकिस्तान टीम से संन्यास लेने के बाद अमेरिका में खेलते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications