एशिया कप को लेकर अगले महीने होगा फैसला, पाकिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका

एशिया कप को लेकर नहीं हुआ कोई फैसला
एशिया कप को लेकर नहीं हुआ कोई फैसला

एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं इसको लेकर आखिरी फैसला अगले महीने किया जाएगा। बहरीन में हुई मीटिंग के दौरान एशियन क्रिकेट काउंसिल अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है और इसी वजह से एक महीने के लिए इस निर्णय को टाल दिया गया है। अब जब अगले महीने एक बार फिर एसीसी की मीटिंग होगी तब ये तय किया जाएगा कि एशिया कप का आयोजन कहां हो सकता है।

Ad

वहीं खबरों के मुताबिक बीसीसीआई सचिव जय शाह अपनी बात पर अड़े हुए हैं कि भारतीय टीम एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसी भी खबरें आई हैं कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा और इसे यूएई या श्रीलंका में कराया जा सकता है। वहीं कतर में एशिया कप का फाइनल मैच होने की भी बात सामने आई है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है और सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं।

पाकिस्तान ने एक बार फिर दी वर्ल्ड कप के बायकॉट की धमकी - रिपोर्ट

वहीं ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ नजम सेठी ने बीसीसीआई से कहा है कि अगर वो एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आए तो फिर पाकिस्तानी टीम भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी। मार्च में एशियन क्रिकेट काउंसिल और आईसीसी की मीटिंग के बाद जो फैसला होगा उसके हिसाब से पाकिस्तानी सरकार ये तय करेगी कि वो अपनी टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत भेंजेगे या नहीं।

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 4 फरवरी को बहरीन में हुई मीटिंग के बाद एक बयान जारी करके कहा,

एशिया कप को लेकर एसीसी की मीटिंग में काफी अहम बातचीत हुई। टूर्नामेंट की सफलता के लिए बोर्ड आगे बातचीत के लिए सहमत है। इस मामले में अगला अपडेट मार्च में होने वाली मीटिंग के बाद आएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications