CWC 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोहम्मद सिराज से की मुलाकात, तस्वीरें आईं सामने 

Neeraj
Photo Courtesy: Nirmala Sitharaman Office Twitter
Photo Courtesy: Nirmala Sitharaman Office Twitter

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार, 20 नवंबर को हैदराबाद में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से मुलाकात की और वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। टूर्नामेंट में खेले अपने पहले दस मुकाबलों में टीम इंडिया अजेय रही थी, लेकिन 19 नवंबर को हुए फाइनल मैच में टीम को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

सोमवार को निर्मला सीतारमण के कार्यलय के ट्विटर हैंडल पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की गई और बताया गया,

निर्मला सीतारमण ने हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मोहम्मद सिराज से मुलाकात की और क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में टीम के शानदार प्रदर्शन के लिये उन्हें बधाई दी।

इसके साथ वित्त मंत्री ने पूरी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बहुत दृढ़ संकल्प और धैर्य के साथ खेला, जिससे पूरे देश को बहुत गर्व और खुशी हुई।

सिराज टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे। अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 मुकाबले खेले, जिसमें 33.50 की औसत से 14 विकेट हासिल किये। इस दौरान 3/16 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। सिराज ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ मिलकर टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मोहम्मद सिराज को दिया गया आराम

वर्ल्ड कप के समापन के बाद टीम इंडिया के सामने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज जीतने की चुनौती होगी, जिसकी शुरुआत 23 नवंबर से विशाखापट्नम में खेले जाने वाले मैच से होगी।

सोमवार को बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा की। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी समेत अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली इस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now