LAH vs QUT Dream11 Captain Prediction:वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें इस वक्त भारतीय सरजमीं पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन पर टिकी हैं। लेकिन इस लीग के रोमांच के बीच पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो चुकी है। जिसके बाद वहां भी मैचों का कारवां आगे की तरफ बढ़ रहा है। इस टी20 लीग में रविवार को चौथा मुकाबला खेला जाएगा। जहां लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीमें आमने-सामने होंगी।
इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। रावलपिंडी में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम साउद शकील की कप्तानी में शाहीन शाह अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स का सामना करेगी। इस मैच में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। जहां कई बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टेन के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3. अबरार अहमद
पाकिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद अब किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। ये वही खिलाड़ी है जिसने चैंपियन ट्रॉफी में शुभमन गिल को आउट करने के बाद उन्हें बाहर जाने का इशारा किया था। अब ये अबरार अहमद पाकिस्तान सुपर लीग में धमाल मचा रहे हैं। क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम से खेल रहे अबरार ने पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने पेशावर जाल्मी के खिलाफ 4 विकेट झटके। ऐसे में आप उन्हें लाहौर से होने वाले मैच में अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं।
2. अब्दुल्ला शफीक
पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने पहले ही मैच में कमाल की पारी खेली थी। हालांकि वो इस मैच में अपनी टीम की हार को तो नहीं टाल सके। लेकिन अब्दुल्ला शफीक ने इस मैच में सिर्फ 38 गेंद में 6 चौके और 3 छक्कों से 66 रन की पारी खेली थी। इस पारी के बाद अब वो दूसरे मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स का सामना करने के लिए तैयार हैं। यहां पर उनसे एक बार फिर से बड़ी पारी की आस है और वो ऐसा कर सकते हैं। तो इस मैच में आप उन्हें अपनी ड्रीम 11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।
1. फिन एलन
न्यूजीलैंड के युवा स्टार बल्लेबाज फिन एलन पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेल रहे हैं। इस सीजन के पहले ही मैच में फिन एलन का तूफान देखने को मिला। जहां उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। पेशावर जाल्मी के खिलाफ खेले गए मैच में फिन एलन ने सिर्फ 25 गेंद में 5 चौके और 4 छक्कों से 53 रन बना डाले। इस तूफानी पारी के दम पर उनकी टीम को जीत भी मिली। ऐसे में अब क्वेटा के लाहौर से होने वाले मैच में फिन एलन को आप अपनी टीम का कप्तान चुन सकते हैं।