"टाइम और जगह होती है",सेलिब्रेशन को लेकर अबरार अहमद की जमकर हुई आलोचना; पाकिस्तानी दिग्गज ने सुनाई खरी-खोटी

Neeraj
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Wasim Akram questioned Abrar Ahmed celebration: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को करारी हार मिली, लेकिन उनके लेग स्पिनर अबरार अहमद ने काफी अच्छी बोलिंग की। अबरार ने अपने 10 ओवर में केवल 28 रन खर्च किए और एक विकेट चटकाया। उन्होंने जिस गेंद पर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया था उसकी खूब तारीफ हो रही है। उनकी ये गेंद वाकई में कमाल की थी, लेकिन विकेट लेने के बाद उन्होंने जैसा सेलिब्रेशन किया उसको लेकर उनकी तगड़ी आलोचना भी हो रही है। अबरार को जहां तमाम भारतीय फैंस निशाने पर ले ही रहे थे वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी उन पर निशाना साधा है।

Ad

मैच के बाद वसीम अकरम ने कहा कि अबरार कि उस गेंद से वह काफी प्रभावित हुए थे, लेकिन उनके सेलिब्रेशन ने सबकुछ खराब कर दिया।

अकरम ने कहा, मैं उस गेंद से काफी प्रभावित हुआ, लेकिन सेलिब्रेशन से नहीं। टाइम और जगह होती है ना यार। अगर आप जीत रहे होते तो जश्न मनाते। जब आप जान रहे हैं कि आपकी टीम फंसी हुई है तो विकेट मिलने पर भी आपको विनम्र होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्हें ऐसा बताने वाला कोई नहीं है। सेलिब्रेशन ने सबकुछ खत्म कर दिया। अगर आप सात रन देकर पांच विकेट लेते हैं तो मैं समझ सकता हूं। ये बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था। टीवी पर भी ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।

गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाजी की और खास तौर से शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ जमकर शॉट लगाए। हालांकि, 46 के स्कोर पर अबरार ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। लेग स्टंप की लाइन में गिरने के बाद गेंद बहुत अधिक घूमी और डिफेंस करने की कोशिश कर रहे गिल का ऑफ स्टंप ले उड़ी। गिल भी इस गेंद से एकदम हतप्रभ रह गए थे। इसके बाद अबरार ने उन्हें जाने का इशारा करते हुए सेलिब्रेशन किया था। उनके इस सेलिब्रेशन को लोगों ने बहुत जल्दी नोटिस किया और इसको लेकर उनकी जमकर आलोचना भी हुई। लोगों का यही मानना था कि मैच की सिचुएशन के हिसाब से अबरार का ये सेलिब्रेशन सही नहीं बैठ रहा था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications