न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन का फॉर्म इस वक्त उतना अच्छा नहीं चल रहा है। वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। पहले वो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में फ्लॉप हुए और अब उसके बाद भारत के खिलाफ सीरीज में भी अभी तक वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उनके इस लगातार फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर कीवी टीम के पूर्व ओपनर क्रेग कमिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि फिन एलेन को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सीखना चाहिए कि वो किस तरह से खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड टीम को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। टीम के इस परफॉर्मेंस पर काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं फिन एलेन का परफॉर्मेंस भी इस सीरीज में काफी खराब रहा। वो दो बार तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके अलावा 40 रनों की एक पारी खेली।
उनके लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर क्रेग कमिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'जिस अंदाज वाले क्रिकेटर्स को हम डेवलप कर रहे हैं उससे मैं काफी चिंतित हूं। मैं डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन जैसे प्लेयर्स को चाहता हूं। जिन खिलाड़ियों के पास वो क्राफ्ट हो और उनके पास एक से ज्यादा स्किल हो।'
फिल एलेन को रोहित शर्मा से सीखना चाहिए - क्रेग कमिंग
उन्होंने आगे कहा 'फिन एलेन अभी यंग हैं और वो सीख रहे हैं लेकिन वो काफी अहम पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि ऐसा लगता है कि वो सिर्फ एक ही पेस से खेलते हैं और केवल हिट कर सकते हैं। इस वक्त वो फेल हो रहे हैं और शायद उन्हें वो एक्सपीरियंस हासिल हो रहा है। टीम को उनके ऊपर लगातार विश्वास जताना होगा। रोहित शर्मा को देखिए जिस तरह से वो खेलते हैं। हां वो पावरफुल जरूर हैं लेकिन उनके पास वो स्किल भी है।'