IND A V NZ A: भारी बारिश की वजह से पहला एकदिवसीय मैच हुआ रद्द

भारत 'A' और न्यूजीलैंड 'A' के बीच विशाखापट्टनम में होने वाला पहला अनाधिकृत एकदिवसीय मैच भारी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। ये मैच शुक्रवार को ही होना था था लेकिन आउटफील्ड काफी ज्यादा गीला होने की वजह से इसको आज कराने का फैसला किया गया। लेकिन आज भी मैदान पर पानी भरा होने की वजह से मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। आउटफील्ड पर पानी होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। कल रात 11 बजकर 15 मिनट पर मैदान का निरीक्षण किया गया था। इसके बाद मैच को आज कराने का फैसला किया गया था। लेकिन आज आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ा। विशखापट्टनम के इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम भी उतना सही नहीं है जिसकी वजह से पानी को मैदान से बाहर निकालने में काफी दिक्कत होती है। हालांकि शनिवार सुबह विशाखापट्टनम में अच्छी धूप खिली थी लेकिन मैच शुरु होने से पहले अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश होने लगी। इसके बाद मैच नहीं कराया जा सका। आपको बता दें मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी यहां तक कि टॉस भी नहीं हो सका। श्रृंखला का अगला मैच रविवार 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। बारिश की वजह से पहला मैच रद्द होने के बाद अब मैच अधिकारियों ने दूसरे मैच को डे-नाइट कराने का फैसला किया है। ताकि अगर सुबह के समय बारिश हो तो शाम को मैच हो सके। इससे पहले अनाधिकृत टेस्ट श्रृंखला में भारत की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को बुरी तरह हराया था। भारत ने 2-0 से श्रृंखला जीती थी। भारत ने पहला मैच एक पारी और 31 रन से जीता था। जबकि दूसरा मैच भी भारतीय टीम ने एक पारी 26 रन से जीता। भारत की जीत में स्पिन गेंदबाजों कर्ण शर्मा और शाहबाज नदीम का बड़ा योगदान था। ये दोनों टेस्ट मैच विजयवाड़ा में खेले गए थे।
Edited by Staff Editor