हार्दिक पांड्या से हाल ही में उनके द्वारा खेली गई शतकीय पारी को लेकर काफी सवाल किये गए, जिसके जवाब में इस युवा ख़िलाड़ी ने बड़ी समझदारी और बेबाकी के साथ हर सवाल के जवाब दिए लेकिन espncricinfo द्वारा किये गए एक सवाल को लेकर हार्दिक असमंजस में पड़ते दिखाई दिए। इस सवाल के जवाब न देने पर यह नजर आता है कि वह पहले टेस्ट शतक से इतना खुश हैं कि अपने पिछले फर्स्ट क्लास करियर का कुछ भी याद नहीं आ रहा है। हार्दिक पांड्या से उनके पिछले शतक के बारे में पूछा गया कि हार्दिक क्या आप को याद है कि आपने अपना पिछला शतक कब और क्रिकेट के किस फॉर्मेट में लगाया था ? हार्दिक ने जवाब देते हुए कहा, "मैंने अंडर-19 खेलते हुए लगाया था, मैं अभी 23-24 साल का हूँ तो 4 या 5 साल पहले मैंने पहला शतक लगाया था। मुझे याद नहीं कि मैंने कब अपना पहला शतक लगाया था।" हार्दिक पांड्या कुछ इस तरह से अपने पुराने दिनों को भूलकर अजीबो-गरीब बातें कर रहे थे। दरअसल यह सवाल एक मजाक के तौर पर पूछा गया सवाल था क्योंकि हार्दिक पांड्या ने न केवल अपना पहला टेस्ट शतक बल्कि बतौर ख़िलाड़ी उनका यह पहला आधिकारिक या प्रोफेशनल शतक था। उन्होंने फर्स्ट क्लास, लिस्ट 'ए' और टी-20 में आजतक किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया था लेकिन यह रिकॉर्ड पता चलने के बाद, उन्होंने कहा, "हाँ मैंने नहीं लगाया लेकिन मैं इस पल से बहुत खुश हूँ। सब कुछ बहुत जल्दी हो रहा है। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मैंने जितनी मेहनत की, उसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है। इस लम्हे को लेकर मैं बहुत खुश हूँ। हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की पहली टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 86 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक ( 108 ) जड़कर भारतीय टीम की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत ने यह मुकाबला पारी व 171 रनों से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की।