Indian Bowlers Big Record vs Bangladesh : भारतीय टीम ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान 86 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की। इस दौरान सबसे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और उसके बाद गेंदबाजों ने भी जबरदस्त काम किया। भारत की तरफ से सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। इसी वजह से एक बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया। पहली बार टी20 में ऐसा हुआ है कि किसी एक मैच में 7 गेंदबाजों ने विकेट चटकाए हों।
भारत की तरफ से पहली बार सात गेंदबाजों ने लिया विकेट
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और इस दौरान 221 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। इसके जवाब में गेंदबाजों ने भी काफी जबरदस्त खेल दिखाया। भारत की तरफ से सात गेंदबाजों का प्रयोग कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया और सभी सातों गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया। नितीश रेड्डी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट, वाशिंगटन सुंदर ने 1 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने 19 रन देकर 2 और अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग को एक-एक विकेट मिला। इस तरह सभी सातों गेंदबाजों ने विकेट लिए और भारत के टी20 इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सभी 7 गेंदबाजों ने विकेट चटकाए।
टीम इंडिया ने घर पर जीती लगातार सातवीं टी20 सीरीज
आपको बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को ग्वालियर और फिर दिल्ली में हराकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस तरह भारतीय टीम ने अपने घर पर लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीती है। टीम इंडिया के अपने घर पर सीरीज जीत का सिलसिला साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुआ था, जो अभी तक जारी है। घर पर सबसे ज्यादा लगातार टी20 सीरीज जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है। कंगारू टीम ने साल 2006 से 2008 के बीच लगातार 8 टी20 सीरीज अपनी घरेलू सरजमीं पर जीती थी, जो अभी भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टीम इंडिया के पास अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की बराबरी का मौका होगा।