India vs Bangladesh 2nd T20I Match Report: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। टीम इंडिया ने मुकाबले को 86 रन से अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 221/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर खेलकर 135/9 का ही स्कोर बना पाई। टीम इंडिया के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले नितीश रेड्डी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 222 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खास नहीं रही और तीसरे ही ओवर में 20 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। ओपनर परवेज हुसैन एमोन 12 गेंद पर 16 रन बनाकर चलते बने। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। लिटन दास बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश की तरफ से महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली लेकिन वह भी तेजी से रन नहीं बना पाए और 39 गेंदों का सहारा लिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाया और टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई। भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।
खराब शुरुआत के बाद भारतीय बल्लेबाजों का तूफानी प्रदर्शन
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी खराब रही। संजू सैमसन सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा भी 15 रन बनाकर चलते बने। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 8 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम ने सिर्फ 41 के स्कोर तक अपने टॉप 3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। यहां से पारी को नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह की जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बढ़ाया। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 149 तक ले गए। नितीश ने 34 गेंद पर 74 रन बनाए, वहीं रिंकू ने 53 रन की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने भी आक्रामक अंदाज में 19 गेंद पर 32 रन का योगदान दिया। इन सभी की पारियों की मदद से भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाने में कामयाबी रही।