Team India record of Most sixes against Bangladesh in a t20i: भारत और बांग्लादेश की तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टक्कर हो रही है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आतिशी अंदाज देखने को मिला और बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बड़े शॉट खेले और इसी वजह से टीम इंडिया के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो अभी तक वेस्टइंडीज के नाम था।
टीम इंडिया ने बनाया बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने धुआंधार अंदाज में शुरुआत से ही बल्लेबाजी की। इस धमाकेदार प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया ने एक टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दिल्ली के मैदान पर भारतीय पारी में कुल 15 छक्के देखने को मिले, जो किसी भी टीम द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज ने साल 2012 में मीरपुर के मैदान पर टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 14 छक्के लगाए थे लेकिन अब उनका रिकॉर्ड टूट गया है। वहीं तीसरे स्थान पर एक बार फिर से भारतीय टीम है। इसी साल नॉर्थ साउंड के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर बांग्लादेश के खिलाफ 13 छक्के लगाए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टीमें
भारत - 15, दिल्ली 2024
वेस्टइंडीज - 14, मीरपुर 2012
भारत - 13, नॉर्थ साउंड 2024
नितीश रेड्डी ने की छक्कों की बारिश
भारतीय पारी में सबसे ज्यादा छक्के नितीश रेड्डी के बल्ले से आए। इस युवा खिलाड़ी ने बल्लेबाज में तूफानी अंदाज दिखाया और बांग्लादेशी गेंदबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया। नितीश ने 34 गेंद पर 74 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। नितीश के अलावा रिंकू सिंह ने भी 3 छक्के लगाए। वहीं हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह के बल्ले से 2-2 छक्के आए, जबकि 1 छक्का अर्शदीप सिंह ने लगाया। इस तरह भारत ने कुल 15 छक्के लगाए। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 222 रन का मुश्किल टारगेट दिया है।