फिटनेस से आया मेरे खेल में बदलाव : केदार जाधव

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शनिवार को 69 रन की मैच विजयी पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज केदार जाधव ने कहा कि फिटनेस में सुधार की वजह से उनके खेल में कमाल का बदलाव आया। 37 गेंदों में 5 चौके व इतने ही छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले जाधव ने अपनी फिटनेस का श्रेय आरसीबी के ट्रेनर शंकर बासु को देते हुए कहा, 'मैंने सात किलो वजन घटाया, जिसकी वजह से तेजी से अपनी जगह से मूव कर पाता हूं। फिटनेस ऐसी चीज है, अगर आप आईने के सामने अपने आप को देखो तो विश्वास बढ़ जाता है। इसलिए मुझे लगता है कि इससे काफी मदद मिली। मुझे अपने ट्रेनर शंकर बासु के साथ काफी काम करने को मिला और इसी वजह से मेरे खेल में बदलाव आया। मैं काफी मजबूत महसूस करता हूं और फिट होने से मुझे काफी मदद मिलती है।' यह भी पढ़ें : जानिए कौन है आरसीबी की टीम में बेस्ट एक्टर, एंटरटेनर और मिस्टर सीरियस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि वह कभी टीम में सिर्फ बतौर खिलाड़ी नहीं रहना चाहते बल्कि टीम को मैच जिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में नहीं रहना चाहता था। मैं हमेशा उस तरह का खिलाड़ी बनना चाहता था जो अपने दम पर मैच जिताए। इस तरह मैंने अपने दिमाग का विकास किया और तैयारी की। जो भी आप देखते हैं वो मेरी सोच है और मैं उसे रनों में तब्दील करता हूं।' जाधव को साथ ही लगता है कि घरेलू क्रिकेट खेलने की वजह से उनकी बल्लेबाजी में काफी पैनापन बरक़रार है। उन्होंने कहा, 'जब मैं ऊपर बल्लेबाजी करने आता हूं तो अधिक गेंदों का सामना करने को मिलता है। एक बल्लेबाज के रूप में आप हमेशा अधिक गेंदों का सामना करना चाहेंगे ताकि ज्यादा रन बना सके। गेंद को अच्छे से प्रहार करने का अनुभव भी यहां से मिलता है। मैंने पिछले 10 सालों में काफी घरेलू क्रिकेट खेली है। मेरे लिए हर चीज सही जा रही थी। ज्यादा गेंदों का सामना करने से मेरे अंदर का सर्वश्रेष्ठ निकल रहा था। यह टीम प्रबंधन का फैसला था मुझे ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजना और मैंने इस तरह का प्रदर्शन करके उनकी बात को सार्थक किया।'