जानिए कौन है आरसीबी की टीम में बेस्ट एक्टर, एंटरटेनर और मिस्टर सीरियस

यह वो समय है जब विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अलग-अलग फ्रैंचाइजियो में खेलने के लिए भारत में इकठ्ठा हुए हैं। टूर्नामेंट का 10वां संस्करण 45 दिन तक चलेगा और इस दौरान खिलाड़ियों की जिंदगी में काफी बदलाव आएगा। उन्हें लगातार यात्राएं और गंभीर क्रिकेट खेलना होगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को अपनी फ्रैंचाइजियो के लिए प्रतिबद्धताओं को भी पूरा करना होगा। इस दौरान उन्हें स्पोंसरों को खुश करने के लिए विज्ञापनों की शूटिंग और अन्य अनुबंध वाले करारों को पूरा करना होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, शेन वॉटसन और श्रीनाथ अरविंद ने ऐसी ही एक गतिविधि में हिस्सा लिया। यह भी पढ़ें : शेन वॉटसन ने दिए संकेत, अगले मैच में वापसी कर सकते हैं विराट कोहली और एबी डीविलियर्स! आरसीबी के लिए विज्ञापन की शूटिंग के दौरान इन पांचों खिलाड़ियों ने शानदार समय व्यतीत किया। खिलाड़ियों ने जहां शूटिंग सेट पर जमकर मस्ती की वहीं विज्ञापन की शूटिंग करने वाले क्रू के एक विभाग ने बताया कि बर्ताव में कौनसा खिलाड़ी किस प्रकार का है। डीएनए नेटवर्क के मोहित रैना ने बताया कि सभी में कोहली सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं। गेल मस्तमौला है और जबर्दस्त मनोरंजक हैं। उन्होंने डीविलियर्स को काफी गंभीर व्यक्तित्व वाला बताया जबकि शेन वॉटसन को शुरुआत करने वाला एक्टर बताया। इस वीडियो का अंत ऐसा होता है कि गेल ढोल की धुन पर डांस करते हैं और क्रिकेटर्स फोटो के लिए पोज देते हैं। हालांकि, अभी तक इस विज्ञापन के विवरण की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन आने वाले कुछ समय में टीवी पर यह देखने को मिल सकता है। पता हो कि आरसीबी ने अभी तक मौजूदा आईपीएल में दो मुकाबले खेले हैं, इसमें से पहले मैच में उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त झेलना पड़ी जबकि दूसरे मैच में उसने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रन से हराया। आरसीबी को तीसरा मैच अब किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंदौर केहोलकर स्टेडियम में खेलना होगा। आरसीबी के इस विज्ञापन का वीडियो देखिये यहां :

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications