शेन वॉटसन ने दिए संकेत, अगले मैच में वापसी कर सकते हैं विराट कोहली और एबी डीविलियर्स!

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के अगले मैच में खेलने की संभावना है। आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान शेन वॉटसन ने संकेत दिया है कि कोहली और डीविलियर्स अगले मैच में वापसी कर सकते हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स पर शनिवार को 15 रन स जीत दर्ज करने के बाद वॉटसन ने कहा, 'वो दोनों अगले मैच में वापसी कर सकते हैं।' हालांकि, जब संजय मांजरेकर ने वॉटसन से यह पूछा कि विश्वसनीय सूत्र है या नहीं तो ऑलराउंडर ने जवाब दिया, 'संभवतः नहीं।' इसका मतलब दोनों दिग्गज वापसी कर रहे है या नहीं, इसकी कोई तय जानकारी नहीं है। अगर कोहली अगले मैच में वापसी कर भी लेते हैं तो आरसीबी के स्थानीय फैंस को अपने कप्तान को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते देखने के लिए इंतजार करना होगा। आरसीबी को अपना अगला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के घरेलू मैदान इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेलना है। बहरहाल, कोहली ने हाल ही में कहा था कि अगर वो 120 प्रतिशत फिट होंगे तभी मैदान संभालेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद से एक्शन से दूर हैं। कोहली मौजूदा आईपीएल सत्र में दो मैच खेलने से चूक गए हैं और उनकी गैरमौजूदगी में गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रैना ने विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ा है। बहरहाल, आरसीबी की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अपने स्टार खिलाड़ियों की चोट से बहुत परेशान है। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स क्रमशः कंधे की चोट और पीठ दर्द की समस्या के कारण एक्शन से दूर है जबकि लोकेश राहुल कंधे में चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। आरसीबी ने राहुल की जगह केरल के बल्लेबाज विष्णु विनोद को टीम में शामिल किया है। आरसीबी ने दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में हार तथा एक में जीत मिली है।

Edited by Staff Editor