5 बल्लेबाज जिनकी औसत 2018 में सबसे शानदार हैं

रोहित शर्मा

#1 रोहित शर्मा (73.57)

Rohit Sharma

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के बाद से लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए दुनिया भर में पहचाने जाने वाले रोहित शर्मा की परफॉर्मेंस साल 2018 बेहद शानदार रही है। साल 2018 में रोहित ने 19 पारियों में 73.57 की औसत से और 100.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 1030 रन स्कोर किए हैं।

इस साल रोहित ने 5 शतक जड़े हैं जो कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही साल भर में रोहित के नाम तीन अर्धशतक भी हैं। रोहित का साल 2018 में सबसे शानदार स्कोर 162 रन है। उन्होंने 104 चौके और 39 छक्के जड़े हैं। बाउंड्री की मदद से रोहित ने 650 रन बनाए हैं जो कि उनेक पूरे स्कोर का 63.10 प्रतिशत है। फैंस को उम्मीद है कि रोहित का ये प्रदर्शन साल 2019 में भी कायम रहे ताकि वर्ल्ड कप भारत में आ जाए।

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अगले साल आईपीएल में हिस्सा नहीं लेना चाहिए

लेखक: ड्पाक पांडा

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links

App download animated image Get the free App now