क्रिकेट का खेल तीन फॉर्मेट में खेला जाता है। इनमें टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट शामिल है। हालांकि तीनों फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट काफी मायने रखता है क्योंकि यह सबसे पुराना है और साथ ही इसमें खिलाड़ियों का आंकलन बखूबी किया जा सकता है। टेस्ट क्रिकेट में रन बनाना हमेशा से ही मायने रखता है। वहीं किसी खिलाड़ी के जरिए टेस्ट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करना किसी अहम कीर्तिमान से कम नहीं माना जाता है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो टेस्ट में 10,000 रन स्कोर कर सकते हैं।
#1 हाशिमा अमला
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला टेस्ट क्रिकेट के शानदार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। अमला 119 टेस्ट मुकाबलों में 47.24 की औसत से 9022 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही उनके नाम 28 शतक और 4 दोहरे शतक हैं। हाशिम टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छूने से कुछ ही रन दूर हैं।
#2 विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कमाल दिखा रहे हैं। वहीं टेस्ट में भी विराट खुद को बेस्ट साबित करने का एक भी मौका नहीं गंवाते हैं। टेस्ट में भी विराट कोहली 10000 रन स्कोर करने की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं। विराट कोहली के नाम 72 टेस्ट मैचों में 56.66 की औसत से 6286 टेस्ट रन दर्ज हैं। इसके साथ ही उनके नाम 24 शतक और 6 दोहरे शतक दर्ज हैं। 29 वर्षीय कोहली जिस रफ्तार से रन बना रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले सालों में विराट जल्दी ही 10000 रन टेस्ट में पूरे कर लेंगे।
#3 स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी टेस्ट में 10000 रन स्कोर करने की तरफ बढ़ चुके हैं। 64 टेस्ट मुकाबलों में 61.38 की औसत से स्मिथ 6199 रन बना चुके हैं। वहीं स्मिथ के नाम 23 शतक और 2 दोहरे शतक भी टेस्ट क्रिकेट में दर्ज हैं। स्टीव स्मिथ 29 साल के हैं और अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है। आने वाले सालों में 10000 टेस्ट रन बनाने वालों की लिस्ट में स्मिथ का नाम भी देखा जा सकेगा।
#4 जो रूट
2012 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले जो रूट टेस्ट में काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। 27 वर्षीय जो रूट के कम उम्र में ही दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ चुके हैं। जो रूट के नाम 74 टेस्ट मैचों में 50.64 की औसत के साथ 6279 रन दर्ज है। इसके साथ ही उनके खाते में 14 शतक और 1 दोहरा शतक भी दर्ज है। जो रूट फिलहाल जिस फॉर्म में खेल रहे हैं उसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में वह भी टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बना लेंगे।
#5 डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर 48.2 की औसत से 74 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 6363 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही उनके नाम 21 शतक और 1 दोहरा शतक भी दर्ज है। डेविड वॉर्नर एक विस्फोटक खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं और ऐसे में वॉर्नर भी क्रिकेट में 10000 रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।
लेखक: कोव्वली तेजा
अनुवादक: हिमांशु कोठारी