5 भारतीय जिन्होंने अपने करियर में खेला महज एक T20I, दो बहुत बड़े दिग्गज शामिल

vishal
sachin tendulkar
एस बद्रीनाथ, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (X/@ChennaiIPL, @LoyalSachinFan, @JayShah)

5 Indian Players Only one T20 International Match: एक समय था जब दुनियाभर में सबसे ज्यादा वनडे और टेस्ट क्रिकेट का क्रेज देखने को मिलता था। 80 और 90 के दशक तक कोई टी20 क्रिकेट देखने को नहीं मिलता था। लेकिन आज दुनियाभर में टी20 क्रिकेट की धूम देखने को मिलती है। साल 2007 से टी20 विश्व कप का भी आयोजन होने लगा था। वहीं अब अलग-अलग देशों में अलग-अलग टी20 लीग भी देखने को मिलती है।

फैंस भी आज के समय में ज्यादातर टी20 क्रिकेट को ही देखना पसंद करते हैं। वहीं आज हम आपको टीम इंडिया के कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में वनडे और टेस्ट में तो कमाल करके दिखाया था लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए महज एक-एक टी20 इंटरनेशनल मेच खेले थे।

इन 5 भारतीयों ने खेले थे 1-1 टी20 मैच

5. दिनेश मोंगिया

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया ने साल 2001 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए कुल 57 वनडे मैच खेले थे। जिसमें उनके नाम 1230 रन दर्ज थे। इसके अलावा दिनेश ने भारतीय टीम के लिए महज एक ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। जिसमें उन्होंने 38 रन बनाए थे।

4. मुरली कार्तिक

पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए साल 2000 में टेस्ट डेब्यू और साल 2002 में वनडे डेब्यू किया था। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 8 टेस्ट और 37 वनडे मैच खेले थे। इसके अलावा मुरली कार्तिक को भी टीम इंडिया के लिए महज एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने को मिला था।

3. राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने काफी लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला था। राहुल ने भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेले थे। द्रविड़ ने टेस्ट में 13 हजार से ज्यादा और वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए थे। इसके अलावा राहुल ने भी भारत के लिए महज एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। ये उनके इंटरनेशनल करियर का फेयरवेल मैच था।

2. एस बद्रीनाथ

पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का क्रिकेट करियर टीम इंडिया के लिए बेहद छोटा रहा था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट और 7 वनडे मैच ही खेले थे। इसके अलावा बद्रीनाथ को भी महज एक ही टी20 मैच खेलना का मौका मिला था। जिसमें उन्होंन 43 रन बनाए थे।

1. सचिन तेंदुलकर

दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम बड़े से बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। वहीं सचिन ने भी टीम इंडिया के लिए महज एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। ये मुकाबला उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, इसमे सचिन ने 15 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now