ICC Ratings on T20 World Cup 2024 Pitches: टी20 वर्ल्ड कप का नौंवा संस्करण यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में हुआ था, जिसमें कई मैचों की पिचों को लेकर बवाल देखने को मिला था। टूर्नामेंट को खत्म हुए दो महीने हो गए और अब आईसीसी ने पिचों को लेकर अपना फैसला सुनाया है। आईसीसी ने नसाउ काउंटी स्टेडियम की पिच को बेकार बताया है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच त्रिनिदाद में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस मैच के लिए इस्तेमाल हुई पिच को भी आईसीसी ने खराब बताया है।
आईसीसी ने 6 पिच की रेटिंग की जारी
न्यूयॉर्क की नसाउ काउंटी स्टेडियम की पिच को सबसे खराब रेटिंग मिली है, जहां ग्रुप स्टेज के 8 मुकाबलों का आयोजन हुआ था। आईसीसी ने श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका और भारत बनाम आयरलैंड मुकाबलों के लिए इस्तेमाल हुई पिचों को 'असंतोषजनक' बताया है। इस पिच को टूर्नामेंट के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही तैयार किया गया था, जिसकी वजह से टीमों को मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।
श्रीलंकाई टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने 77 रन पर ढेर हो गई थी, जबकि आयरलैंड टीम भारतीय टीम के सामने 96 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टूर्नामेंट में इस पिच पर बना उच्चतम स्कोर 137 रन था, जो कि कनाडा की टीम ने बनाया था।
हालांकि, शुरुआती दो मैचों के बाद पिच को सही करवाने का फैसला लिया गया था। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला भी इसी पिच पर खेला गया था और उस मैच की पिच को आईसीसी द्वारा सही बताया गया है।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले की पिच को आईसीसी ने बताया सबसे खराब
त्रिनिदाद में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले की पिच को आईसीसी ने सबसे खराब रेटिंग दी है। उस मुकाबले में अफगानी टीम सिर्फ 56 रन पर ढेर हो गई थी और प्रोटियाज ने आसानी से मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया था। मुकाबले के बाद अफगानिस्तान के कोच जॉनाथन ट्रॉट ने पिच को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था।
आईसीसी ने फाइनल मुकाबले की पिच को बताया बहुत अच्छा
भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में हुए दूसरे सेमीफाइनल की पिच को आईसीसी द्वारा ठीक बताया गया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बारबाडोस में हुए फाइनल मैच की पिच से आईसीसी को खुशी हुई और उसने उसे अच्छा बताया। मेगा इवेंट की 3 ही पिचों को खराब रेटिंग मिली है, जबकि ज्यादातर पिचों की रेटिंग से आईसीसी को दिक्कत नहीं हुई।