IND vs ENG : तीसरे वनडे में सट्टा लगाना 5 लोगों को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार; लाखों रुपये हुए बरामद

India v England - 3rd ODI - Source: Getty
India v England - 3rd ODI - Source: Getty

IND vs ENG 3rd ODI: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया बड़े अंतर से जीतने में सफल रही थी। इसी बीच उस मैच से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आ आया। दररसल, पुलिस ने इस मैच के दौरान सट्टेबाजी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से तीन लोग स्टेडियम से ही अरेस्ट किए गए थे।

Ad

गुजरात समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय राजेंद्र बहिरू सोनवाने को स्टेडियम में दोपहर करीब 1:45 बजे गिरफ्तार किया गया था। स्टेडियम में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पाया कि वह अपने फोन पर ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए सट्टा लगा रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया।

इसके बाद मैच के दौरान 30 वर्षीय आदित्य धरसिंध डागोर और 32 वर्षीय संजीव चंदवीर सिंह चौहान को भी स्टेडियम से ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए अरेस्ट किया गया। वहीं, पुलिस ने निपुण पवन कुमार आनंद और कुणाल मनोजभाई भट्ट नाम के दो अन्य लोगों को भी अपनी गिरफ्त में लिया।

पांचों लोगों को चंकडेडा पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया और उन पर गैंबलिंग एक्ट की धारा 12 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि पांचों आरोपियों से 1,80,750 रूपये की नकदी और मोबाइल फोन जब्त किए गए।

वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का किया क्लीन स्वीप

गौरतलब हो कि इस तीन मैचों की वनडे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का क्लीन स्वीप किया। मेजबानों ने पहले दोनों मैचों को जीतकर ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। वहीं, तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 142 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर खेलने के बाद अपने सभी विकेट खोकर 356 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान शुभमन गिल का रहा था, जिनके बल्ले से 112 रन की शानदार पारी आई थी। जवाबी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 34.2 ओवरों में 214 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह इंग्लैंड को तीनों मैचों में मुंह की खानी पड़ी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications