आईपीएल के 12वें सत्र की शुरूवात 23 मार्च से शुरू होने जा रही हैं । आईपीएल शुरू होने में तकरिबन दो महीने का समय बचा हैं जिसका सबको बेसब्ररी से इंतजार हैं । लगभग दो महीने तक चलने वाला क्रिकेट का ये सबसे बड़ा लीग ना सिर्फ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है बल्कि युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका भी देता हैं । आईपीएल ने एक से बढ़कर एक नए खिलाड़यों का परिचय दिया हैं ।
जब साल 2008 में आईपीएल शुरू हुआ था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा की ये लीग हर क्रिकेट प्रेमियों के जीवन का एक हिस्सा बनेगी। आज हम बात करेंगें एक ऐसी टीम की जिसने 2016 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था और 2018 में सीजन की उपविजेता रही थी ,जी हां हम बात कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद टीम की जिसमे पिछले तीन—चार सीजन से शानदार प्रर्दशन करके सबका दिल जीता हैं । इस टीम के ऐसे पांच खिलाड़ी जो सनराइजर्स हैदराबाद को दुबारा आईपीएल खिताब जीतवा सकते हैं आइए एक नज़र डालते हैं उन खिलाड़ियों पर —
#5 भुवनेश्वर कुमार
भारत के तेज़ गेंदबाज़ और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भुवनेश्वर कुमार जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी शानदार प्रर्दशन करते हैं । भुवी ने कई अहम मौको पर हैदराबाद को आखिरी ओवरो में जीत दिलाई हैं। जब-जब टीम को उनकी जरुरत पड़ी है तब-तब उन्होंने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया है । वे गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी दम दिखाने का मर्दा रखते हैं । भुवी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 102 मैचों में 7.16 की इकॉनमी से 120 विकेट लिए हैं , जिसमे उनका बेस्ट 19 रन देकर पांच विकेट हैं। भुवी दो बार आईपीएल में पर्पल केप (2016 & 2017) अपने नाम की हैं । इस सीजन में भुवी , खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल जैसे गेंदबाज़ हैदराबाद की गेंदबाजी का ज़िम्मा संभाल सकते हैं ।
#4 केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन जिन्होंने डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदी में पिछले आईपीएल सीजन में शानदार कप्तानी करके टीम को फाइनल में पहुॅचाया था । विलियमसन ने आईपीएल में कप्तानी के साथ—साथ बल्ले से भी शानदार प्रर्दशन किया, विलियमसन ने 2018 आईपीएल में 17 मैचों में 52.50 की औसत से 735 रन बनाए जिसमें उन्होंने आठ अर्धशतक लगाए और साथ ही ओरेंज केप भी अपने नाम की । विलियमसन के होने से हैदराबाद की बल्लेबाजी काफी मजबूत नज़र आती हैं , वे बेहतर तकनीक के साथ सधी हुई बल्लेबाजी करते हैं ।
#3 शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन यह ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल करना जानते हैं । शाकिब क्रिकेट के सभी प्ररुपो में नंबर वन ऑलराउंडर हैं । शाकिब ने आईपीएल में अपने करियर की शुरूवात साल 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स से की थी उसके बाद वेे साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ गए । शाकिब ने आईपीएल मेंं अबतक 60 मैच खेले जिसमें उन्होंने बल्ले से 737 रन 21.68 की औसत से बनाए जिसमे दो अर्धशतक शामिल हैं वही गेंद से शाकिब ने 7.04 की इकॉनमी से 57 विकेट लिए हैं ।
#2 राशिद खान
अफगानिस्तान के गेंदबाजी ऑलराउंडर राशिद खान हैदराबाद टीम के तरुप के इक्के हैं । राशिद हैदराबाद के लिए कई बड़े मौकों पर खरा उतरे हैं वे अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा देते आए हैं। राशिद ने अपना पहला आईपीएल साल 2017 में खेला था इसके साथ ही वे आईपीएल खेलने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बन गए । राशिद ने आईपीएल में अबतक 31 मैच खेले हैं जिसमे 6.69 की इकॉनमी से 38 विकेट लिए हैं । राशिद गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी निचले क्रम में आकर बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं ।
#1 डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 2019 के आईपीएल सीजन में सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं । वॉर्नर पिछले साल बॉल टेंपरिंग मामले को लेकर में 2018 आईपीएल सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए। वॉर्नर हैदराबाद के लिए बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज़ शानदार प्रर्दशन किया हैं । वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद नें साल 2016 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था उसके साथ उन्होंने बल्ले से भी कमाल का प्रर्दशन किया था । 2015, 2016 और 2017 के आईपीएल में वॉर्नर हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए । जिसमें 2015 और 2017 के सीजन में उन्होंने ओरंज कैप अपने नाम की । वॉर्नर ने आईपीएल में 114 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 40.55 की औसत से 4014 रन बनाए जिसमे 36 अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं । इस सीजन में शिखर धवन की गैरमौजूदी में वॉर्नर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल के साथ पारी का अग़ाज कर सकते हैं ।