पांच खिलाड़ी जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं 

Image result for sunrisers hyderabad 2016

#2 राशिद खान

Image result for rashid khan sunrisers hyderabad

अफगानिस्तान के गेंदबाजी ऑलराउंडर राशिद खान हैदराबाद टीम के तरुप के इक्के हैं । राशिद हैदराबाद के लिए कई बड़े मौकों पर खरा उतरे हैं वे अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा देते आए हैं। राशिद ने अपना पहला आईपीएल साल 2017 में खेला था इसके साथ ही वे आईपीएल खेलने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बन गए । राशिद ने आईपीएल में अबतक 31 मैच खेले हैं जिसमे 6.69 की इकॉनमी से 38 विकेट लिए हैं । राशिद गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी निचले क्रम में आकर बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं ।

#1 डेविड वॉर्नर

Related image

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 2019 के आईपीएल सीजन में सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं । वॉर्नर पिछले साल बॉल टेंपरिंग मामले को लेकर में 2018 आईपीएल सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए। वॉर्नर हैदराबाद के लिए बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज़ शानदार प्रर्दशन किया हैं । वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद नें साल 2016 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था उसके साथ उन्होंने बल्ले से भी कमाल का प्रर्दशन किया था । 2015, 2016 और 2017 के आईपीएल में वॉर्नर हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए । जिसमें 2015 और 2017 के सीजन में उन्होंने ओरंज कैप अपने नाम की । वॉर्नर ने आईपीएल में 114 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 40.55 की औसत से 4014 रन बनाए जिसमे 36 अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं । इस सीजन में शिखर धवन की गैरमौजूदी में वॉर्नर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल के साथ पारी का अग़ाज कर सकते हैं ।

Quick Links