#4 रिषभ पंत
वर्तमान समय में क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन युवा क्रिकेटर में से एक रिषभ पंत ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से खूब आग उगला है। पिछले तीन सीजन में पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई मैच जिताउ पारियां खेली हैं। एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानने वाले पंत के पास औरेंज कैप जीतने के लिए सारे गुण हैं। 21 वर्षीय बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी-20 में 65 पारियों में 33.65 की औसत और 161.32 की खतरनाक स्ट्राइक रेट के साथ 1952 रन बनाए हैं।
भले ही वर्तमान समय में पंत खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन, आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करके वह विश्व कप में भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश जरूर करेंगे। पिछले सीजन पंत प्रचंड फॉर्म में थे और उन्होंने 14 पारियों में 684 रन बनाए थे और औरेंज कैप जीतने वाले केन विलियमसन से केवल 49 रन पीछे रहे थे। गौरतलब है कि पंत ने विलियम्सन से 3 मैच कम भी खेले थे।