#2 केन विलियम्सन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन वर्तमान समय में विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। भले ही विलियम्सन टेस्ट बल्लेबाज के रूप में मशहूर थे, लेकिन पिछले सीजन उन्होंने साबित किया कि वह क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में भी शानदार खेल दिखाने की क्षमता रखते हैं। पिछले सीजन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाने में अहम भमिका निभाई थी और उन्होंने औरेंज कैप भी जीता था।
उन्होंने पिछले सीजन अपने रन बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ बनाए थे और साबित किया था कि वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतर हैं। विलियम्सन ने टी-20 में 161 पारियों में 30.11 की औसत और 123.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 4277 रन बनाए हैं। उनका इस पूरे सीजन के उपलब्ध रहना भी लगभग पक्का लग रहा है तो उनके पास औरेंज कैप को लगातार दो सीजन जीतने वाला केवल दूसरा बल्लेबाज बनने का बढ़िया मौका है।