#2 नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड (1884)
सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर आजकल बल्लेबाजों के जरिए बनाया जाता है। वहीं नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने वाले किसी बल्लेबाज के जरिए सर्वाधिक रन बना देना काफी अजीब लगता है।
16वां टेस्ट मैच लंदन के ओवल ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1884 में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 551 रन बनाए थे। इसमें मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने 3 शतक भी जड़े थे। इंग्लैंड ने इसमें 331 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उनकी टीम के 11 के 11 प्लेयर्स ने गेंदबाजी की थी।
इस मैच में इंग्लैंड के 10वें नंबर के बल्लेबाज वॉल्टर रीड ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए। जो कि अभी तक 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड है। उसके बाद से सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय क्रिकेटर जिनके लिए देश और टीम ही पहली प्राथमिकता रहे