#3 गेंदबाजी में सबसे कम औसत और स्ट्राइक रेट (1896)
यह क्रिकेट इतिहास का सबसे अजीब रिकॉर्ड है। पहले के समय में बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं होता था। उस समय जॉर्ज लोहमन बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। उन्होंने 1896 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे। यह फिगर 1956 तक रहा, बाद में इंग्लिश गेंदबाज जिम लेकर ने 1956 में 10 विकेट हासिल किए। लोहमन 18 टेस्ट मैच खेलकर रिटायर हो गए थे, जिसमें उनका औसत 10.75 और स्ट्राइक रेट 34.1 और उनके नाम 112 विकेट थे।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में लोहमन के नाम सबसे कम गेंदबाजी औसत और स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके आस-पास अभी तक कोई दूसरा गेंदबाज नहीं पहुंच पाया है। आगे भी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: 3 महान कप्तान जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक दिशा देकर दुनिया में पहचान दिलाई