#5 टेस्ट डेब्यू मैच में सर्वाधिक स्कोर (1903)
टिप फॉस्टर का जन्म एक खेल से जुड़ी फैमिली में हुआ था। वह अपने 6 भाइयों के साथ वॉस्टरशायर के लिए खेला करते थे। इसीलिए उस जगह को फॉस्टरशायर भी कहते थे। वे परिवार में सबसे प्रतिभावान खिलाड़ी थे।
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले वह काउंटी क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर चुके थे। जिसके चलते उन्हें 1901 मे विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला था। फिर फोस्टर ने स्टॉकब्रोकर का काम करते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना आरंभ किया। बाद में उन्हें 1903 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भी चुना गया।
अपने डेब्यू मैच में जब वह बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड टीम का स्कोर 73/3 था। जिसमें उन्होंने 245 रन अंतिम के दो प्लेयर्स के साथ साझेदारी करते हुए जोड़े। उन्होंने 287 रन का स्कोर बनाया था। जो कि पूरे ऑस्ट्रेलियन टीम के स्कोर से भी ज्यादा था। ऑस्ट्रेलिया ने 285 रन का स्कोर पहली पारी में बनाया था। इसी के साथ फोस्टर डेब्यू मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए और अभी तक डेब्यू टेस्ट पारी का उनका यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट के 3 बेहतरीन रिकॉर्ड, जो भारतीय क्रिकेट टीम का वर्चस्व दिखाते हैं
लेखक: ओमकार मनकामे
अनुवादक: हिमांशु कोठारी