# अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के(529)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ताकत से ज्यादा तकनीकी रूप से रन बनाने में विश्वास रखते हैं। विराट कोहली बहुत ही कम बार ताकत का उपयोग करके हवा में शॉट लगाते हैं। वह क्रिकेटिंग शॉट लगाने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं, जो केवल छक्के लगाने के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से है जो चौके मारने के लिए जाने जाते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 459 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 529 छक्के लगाए हैं । उनसे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम था। विराट कोहली ने 379 मैचों में 191 छक्के लगाए हैं।
विराट कोहली का खेल जिस तरह का है, उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह शायद ही कभी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।