# टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: ब्रायन लारा (400*)
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने करियर के शुरुआती दौर में टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। लेकिन एक बार जब उन्होंने दोहरा शतक मारा तो उसके बाद कई दोहरे शतक जड़ दिए। जो यह दर्शाता है कि उनमे बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है। विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 243 रन है।
विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो अपनी टीम की जीत को अपने व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले रखते हैं। विराट कोहली मैच के मुताबिक खेलते हैं। विराट कोहली के स्वभाव को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह भले ही तिहरा शतक बना दें, लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का टेस्ट में बनाये गए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।