# सबसे तेज वनडे शतक: एबी डीविलियर्स (31 गेंद)
वनडे क्रिकेट में एबी डीविलियर्स की इस पारी को कौन भूल सकता है। उन्होंने 31 गेंदों में वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक जमाया था। डीविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 31 गेंदों में 16 छक्कों तथा नौ चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया था। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन का वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
विराट कोहली क्रीज पर आते ही शुरुआत में इतना जोखिम नहीं उठाते हैं, वह तकनीकी रूप से रन बनाने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। विराट कोहली ने अपने करियर में वैसे तो कई तेज पारियां खेली हैं पर उनके लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल है।
#अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक: सचिन तेंदुलकर (164)
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 164 अर्धशतक हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम 94 अर्धशतक हैं।
विराट कोहली के लिए सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ पाना थोड़ा मुश्किल सा है क्योंकि विराट कोहली अर्धशतक लगाने के बाद उसको शतक में तब्दील करने की पूरी कोशिश करते हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई बड़े दिग्गजों को शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।